पिकअप वाहन खाई में गिरा, परिवार के तीन सदस्यों समेत नौ मरे

राष्ट्रीय
Spread the love

नैनीताल, 17 नवंबर (ए) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक परिवार के तीन सदस्यों समेत नौ यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।.

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यहां बताया कि दुर्घटना में दो अन्य घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह आठ बजे हुई और उस समय वाहन पटलोट से अमजद गांव जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुई। उन्होंने बताया कि वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

मरने वालों में एक दंपती और उनका एक बेटा भी शामिल है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।