दिल्ली में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार, लॉरेंस-गोल्डी गिरोह से था प्रेरित राष्ट्रीय January 6, 2024January 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, छह जनवरी (ए) ।दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 इलाके में 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।