झारखंड में 1774 नए मामले, सात और ने तोड़ा दम झारखण्ड रांची September 6, 2020September 6, 2020Asia News ServiceSpread the loveरांची, छह सितंबर (एएनएस ) झारखंड में रविवार को 1,774 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा वायरस की वजह से सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कोविड-19 के मामले करीब 50,000 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 450 से ज्यादा है।