जौनपुर, पांच फरवरी (ए)।जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मादंड़ के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को हो रही बारिश के दृष्टिगत सी बी एस ई/आई सी एस ई/उ0 प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं मदरसा तथा परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के लिए पांच फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया है तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।