पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: चार घायल महिलाओं को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया इंदौर मध्य प्रदेश February 6, 2024February 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveइंदौर: छह फरवरी (ए) मध्यप्रदेश के हरदा के एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को हुये धमाके के घायलों में शामिल चार महिलाओं को यहां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।