भाजपा ने आठ जिलाध्यक्ष बदले

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: सात मार्च (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में आठ जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर बुधवार रात इस बारे में आदेश जारी किया।इसके तहत झुंझुनूं में बनवारीलाल सैनी को, सीकर में कमल सिकवाल को, टोंक में अजीत मेहता को, डूंगरपुर में हरीश पाटीदार को, कोटा शहर में राकेश जैन को, कोटा देहात में प्रेम गोचर को, बूंदी में सुरेश अग्रवाल और बारां में नंदलाल सुमन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि पार्टी ने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षों सहित कई पदों पर हाल ही में नियुक्ति की हैं।