सीबीआई ने रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में भारतीयों की तस्करी में शामिल नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: सात मार्च (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है,जो विदेशों में नौकरी दिलाने की आड़ में भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में ले जाता था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई इस सिलसिले में सात शहरों में 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है।अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने विभिन्न वीजा परामर्श फर्म और एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और 50 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।