रसायन कारखाने में आग लगने से पांच लोगों की मौत, दो झुलसे राष्ट्रीय March 23, 2024March 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: 23 मार्च (ए) जयपुर के पास बस्सी में शनिवार शाम एक रसायन कारखाने में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए। अधिकारियों के अनुसार यह हादसा कारखाने के बॉयलर में विस्फोट के कारण हुआ।