इटावा (उप्र): 25 मार्च (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि लोग खोखले वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तंग आ चुके हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में वे सपा को वोट देंगे।
यादव ने होली के अवसर पर सैफई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “भाजपा से सभी तंग आ चुके हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा ने जो वादे किए थे, वे झूठे और खोखले थे। इस बार लोग सपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे।”उन्होंने कहा, ‘अगर हम उत्तर प्रदेश में जीतेंगे, तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।’
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के बारे में यादव ने कहा कि शेष सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों से सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की नीतियों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और पार्टी की विचारधारा के साथ लोगों तक पहुंचने का आह्वान किया।
यादव ने कहा कि इस बार सपा को लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों को अब नहीं बदला जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे आदित्य यादव के बदायूं से चुनाव लड़ने की संभावना है, शिवपाल यादव ने कहा, ‘अभी तो हम ही लड़ रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘पार्टी जो भी निर्देश देगी, मैं उसका पालन करूंगा।’
शिवपाल यादव को बदायूं सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।