उप्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीट के लिए कुल 155 नामांकन में से 71 अस्वीकृत उत्तर प्रदेश लखनऊ March 28, 2024March 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 28 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीट के लिए दाखिल कुल 155 नामांकन पत्रों में से 84 नामांकन पत्र वैध पाये गये। जांच में 71 नामांकन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया गया।