बिहार में व्यक्ति ने अपने पत्नी, सास और दो बच्चों की हत्या की बिहार मधुबनी May 11, 2024May 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveमधुबनी: 11 मई (ए) बिहार के मधुबनी जिले में एक व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी, सास और दो बच्चों की उस समय कथित रूप से हत्या कर दी जब वे सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।