वकीलों को गर्मी में काला कोट पहनने से छूट देने संबंधी याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर राष्ट्रीय May 27, 2024May 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 27 मई (ए) उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया गया है कि गर्मियों के दौरान शीर्ष अदालत के साथ-साथ देश भर के उच्च न्यायालयों में वकीलों को काला कोट और गाउन पहनने से छूट देने का निर्देश दिया जाए।