कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love

नोएडा, छह अगस्त (ए)। यहां नोएडा के ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में कल रात एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात साहिल (22) और शिवम नामक दो युवक हबीबपुर गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर साहिल की उपचार के दौरान मौत हो गई है।थाना प्रभारी के मुताबिक शिवम की हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।