पुलिस उपनिरीक्षक रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर, छह अगस्त (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने मंगलवार को तेजी बाजार थाना के उपनिरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। संगठन के एक निरीक्षक ने यह जानकारी दी।

एसीओ के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक के खिलाफ बदलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।सिंह ने बताया कि थाना तेजी बाजार की पुलिस पांच दिन पहले ग्राम बलियारपुर निवासी आशुतोष यादव की जेसीबी मशीन को जब्त कर थाने ले आई थी और उसे छुड़वाने के एवज में उपनिरीक्षक हैदर अली, यादव से दस हजार रुपये मांग रहा था।उन्होंने शिकायकर्ता के हवाले से बताया कि उपनिरीक्षक ने रकम नहीं देने पर यादव को जेल में डालने की धमकी भी दी जिसके बाद यादव ने एसीओ से संपर्क किया।

सिंह ने बताया कि जाल बिछाकर आज अपराह्न करीब एक बजे अली को गिरफ्तार कर लिया गया।