होटल में लड़की की हत्या, शव की पहचान नहीं उत्तर प्रदेश बरेली राष्ट्रीय August 20, 2024August 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveबरेली, 20 अगस्त (ए)। यूपी के बरेली जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके में रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक होटल के कमरे से मंगलवार को एक लड़की का शव बरामद हुआ। लड़की की गला रेत कर हत्या की गई है।