भुवनेश्वर, 20 सितंबर (ए) ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,330 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,79,880 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सक्रमण की वजह से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 701 हो गई।
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया, ‘कोविड-19 से पीड़ित 10 मरीजों की मौत की खबर देते हुए दुख हो रहा है। इनकी मौत अस्पतलों में इलाज के दौरान हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 4,303 नए मामलों में से 2,556 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संपर्को की तलाश के दौरान चला है।
खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 644 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 549 और पुरी में 292 मामले सामने आए। राज्य के 30 जिलों में से 16 में 100 से ज्यादा मामले सामने आए।
ओडिशा में अब 37,469 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।