फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे, 30 अगस्त (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिना किसी मेडिकल डिग्री के ‘क्लीनिक’ संचालित कर रहे एक फर्जी चिकित्सक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शांतिनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भिवंडी के गैबी नगर निवासी अब्दुल फरीद उर्फ ​​सद्दाम शरीफ खान (34) को तड़के गिरफ्तार किया।भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के चिकित्सा अधिकारियों ने खान के ‘क्लीनिक’ पर छापा मारा और पाया कि क्लीनिक बिना ‘वैध परमिट’ के संचालित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी मरीजों को दवाइयां देकर उनसे अत्यधिक धनराशि वसूलता था।

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 (2), 318 (4) (धोखाधड़ी) और 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) और महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट, 1961 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।