इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रावास मामला:छिपे कैमरे के मुद्दे पर जांच का आदेश

राष्ट्रीय
Spread the love

गुडलावल्लेरु (आंध्र प्रदेश): 30 अगस्त (ए) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला शौचालय में छिपा कैमरा लगाए जाने के आरोपों की जांच के शुक्रवार को आदेश दिए।

इस बीच, इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने खनन मंत्री के. रविंद्र से शिकायत की कि प्रबंधन ने शौचालय में कथित रूप से छिपा कैमरे पाए जाने के मुद्दे को दबाने का प्रयास किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली छात्राओं को धमकाया गया।कृष्णा जिले के एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से सैकड़ों विद्यार्थी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों ने अपनी पीड़ा रवींद्र के सामने बयां की, जो मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ कॉलेज पहुंचे थे।

एक आधिकारिक बयान में रवींद्र से की गई छात्रों की शिकायत का हवाला देते हुए कहा गया, ‘‘हमें (छात्रों को) कॉलेज प्रबंधन पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह पिछले तीन दिनों से मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने हमें धमकी दी है कि अगर हमने इस मामले की शिकायत की तो वे हमारे खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज के महिला शौचालय में छिपा कैमरा लगाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।’’

इसमें कहा गया कि यदि छिपे हुए कैमरों के माध्यम से वीडियो रिकॉर्ड करने का अपराध साबित होता है, तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

नायडू ने छात्रों से आग्रह किया कि यदि उनके पास घटना से संबंधित कोई सबूत है तो वे उसे उनके साथ साझा करें।

इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि छात्रों के शौचालय में ऐसा कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला है।

कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने ‘को बताया कि इस मामले को लेकर विश्वास बहाली के उपाय किए गए हैं और आरोपों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।