यूपी में 17 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,10 सितंबर (ए )। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं । तबादले के इस क्रम में झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली, संभल के पुलिस कप्तान बदले गए हैं । अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक की ओर से जारी सूची के मुताबिक उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। जबकि पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर कृष्ण कुमार को पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ पलाश बंसल को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है। शासन से जारी की गई सूची में शलभ माथुर को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ से पुलिस महानिदेशक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है।‌ इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ प्रभाकर चौधरी को पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ भेजा गया है।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक रायबरेली भेजा गया है।