राहुल के सच बोलने से भाजपा में घबड़ाहट : कांग्रेस राष्ट्रीय September 10, 2024September 10, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 10 सितंबर (ए) कांग्रेस ने अमेरिका में राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के सच बोलने से भाजपा का पूरा तंत्र घबराया और लड़खड़ाया हुआ है।