गया, दो अक्टूबर (ए) बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेले के समापन दिवस यानी बुधवार को फल्गु नदी में स्नान करने के दौरान डूबे पांच बच्चों में से दो की मौत हो गई और तीन बच्चों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गया के जिलाधिकारी एस त्यागराजन ने बताया कि ये बच्चे स्वयंसेवी संगठन ‘स्काउट एंड गाइड’ के थे, लेकिन उन्हें मेला क्षेत्र में किसी सामाजिक कार्य में नहीं लगाया गया था।उन्होंने बताया कि ये बच्चे नदी में नहाने आये थे।
जिलाधिकारी ने इस घटना को पितृपक्ष मेला क्षेत्र के बाहर की घटना बताते हुए कहा कि इसे पितृपक्ष मेला के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आज ही चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है।
इस हादसे में बचाए गए तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।