कैदियों को गरिमा के साथ जीने का अधिकार है : सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय October 4, 2024October 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, चार अक्टूबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कैदियों को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार है और कैदियों को इस अधिकार से वंचित रखना ‘‘उपनिवेशवादी एवं पूर्व-औपनिवेशिक तंत्र की याद’’ दिलाता है।