लखनऊ: 14 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में 14 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसके हाथ-पैर बांधकर उसे खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह ने मामले में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि घटना चिनहट थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब किशोरी शाम करीब चार बजे शौच के लिए गई थी।उन्होंने बताया कि जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे खेत में पाया। किशोरी के हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे।
सिंह के अनुसार, पुलिस ने किशोरी के परिवार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सिंह के मुताबिक, किशोरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं।