उच्च न्यायालय ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 अक्टूबर (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी अधीनस्थ अदालतों में कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें पूर्व भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई करने वाली न्यायाधीश भी शामिल हैं।

दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 न्यायिक अधिकारियों की नयी पदस्थापना करने के अलावा, उच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक अलग अधिसूचना भी जारी की।स्थानांतरण के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है। एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘माननीय मुख्य न्यायाधीश और इस न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में नियुक्ति/स्थानान्तरण किया है।’’ दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की गई है।