पूर्व मंत्री अनीस अहमद की कांग्रेस में हुई वापसी राष्ट्रीय November 2, 2024November 2, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, दो नवंबर ( ए) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद शनिवार को कांग्रेस में वापस आ गए। वह वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को नामांकन दाखिल करने की समयसीमा से कुछ ही मिनट से चूक गए थे।