नयी दिल्ली: 13 नवंबर (ए) निवार्चन आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के राजस्थान कैडर के एक अधिकारी को ‘ तत्काल प्रभाव से निलंबित’ करने का आदेश दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई झारखंड विधानसभा चुनाव में बतौर पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए स्थान से बिना सूचित किये घर लौटने पर की है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को किशन सहाय मीणा को ‘तत्काल प्रभाव से निलंबित’ करने और कर्तव्य में कोताही बरतने के लिए उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का निर्देश दिया है।निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिया, ‘‘ 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को कर्तव्य में कोताही बरतने और चुनाव अधिकारी से अपेक्षित दायित्वों को पूरा करने में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल निलंबित किया जाए…।’’
उन्हें झारखंड के गुमला जिले की सिसई, गुमला और बिशुनपुर सीट के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था।