प्रयागराज: 15 नवंबर (ए) पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की।यह परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। जारी ताजा नोटिस में लिखा है, ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस बीच पुलिस कहना है कि छात्रों ने 11 नवंबर से चल रहा अपना आंदोलन समाप्त कर दिया जबकि कुछ लोग अब भी आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं। पुलिस का कहना है कि ये कौन लोग हैं, इसका वह पता लगाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-सिविल लाइंस) श्यामजीत सिंह ने कहा कि छात्र नेता पंकज पांडेय ने औपचारिक तौर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ लोग अब भी आयोग के समक्ष बैठे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
छात्र नेता पंकज कुमार पांडेय ने कहा, “सरकार ने एक मांग मान ली है और दूसरी मांग में 90 प्रतिशत हमारा काम हो चुका है। वह (शेष कार्य) समिति की रिपोर्ट आने पर होगा। रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे। आज हमने आंदोलन समाप्त कर दिया है और धरना स्थल खाली कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “हमने सभी छात्रों से घर जाकर पढ़ाई करने को कह दिया है। अब कोई भी छात्र यहां नहीं रुकेगा। पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और हमें उम्मीद है कि आरओ-एआरओ की जो भी तिथि घोषित होगी, वह भी पीसीएस जैसी होगी।”
पांडेय ने कहा, “अब यहां जो भी रुक रहा है, वह व्यक्तिगत तौर पर अपने ढंग से विरोध करने के लिए रुका है।”