उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा की, केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया राष्ट्रीय November 22, 2024November 22, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 22 नवंबर (ए) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ हैं।