सीबीआई में एसपी के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नए नियम अधिसूचित किए गए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: पांच दिसंबर (ए) केंद्र सरकार ने सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के 122 पदों पर नियुक्ति के लिए नियम अधिसूचित किए हैं, जिनके तहत भारतीय पुलिस सेवा के अलावा अन्य सेवाओं से प्रतिनियुक्त होने वाले अधिकारियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है।

बुधवार को अधिसूचित नियमों में कहा गया है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में एसपी स्तर के आधे पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि शेष पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे।