लखनऊ, 29 सितम्बर एएनएस।बसपा प्रमुख मायावती ने हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर दु:ख जताया है। उन्होंने सरकार से पीडि़त परिवार की हर सम्भव मदद करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना सुनिश्चित कराने की मांग की है।
अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर बसपा प्रमुख ने लिखा-‘यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।’
