रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना अंतरराष्ट्रीय December 25, 2024December 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveकीव: 25 दिसंबर (ए)रूस ने बुधवार को यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया। इस हमले की वजह से यूक्रेन के एक ताप विद्युत संयंत्र को नुकसान पहुंचा और स्थानीय लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशन में शरण लेनी पड़ी।