कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने के प्रयास तीसरे दिन भी जारी राष्ट्रीय December 25, 2024December 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: 25 दिसंबर (ए) राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है।