स्पेन जा रहे प्रवासियों की नौका डूबी, 70 की मौत अंतरराष्ट्रीय December 27, 2024December 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveबमाको: 27 दिसंबर (ए) इस महीने की शुरुआत में स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रहे करीब 70 प्रवासियों की नाव डूबने से मौत हो गई थी। माली के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।