प्रयागराज: 28 दिसंबर (ए) आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर (पीठाधीश्वर) अरुण गिरि जी महाराज शुक्रवार रात नवाबगंज क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी महाराज ने बताया कि अरुण गिरि जी महाराज बृहस्पतिवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे और आज वह लखनऊ से प्रयागराज मेला क्षेत्र आ रहे थे। नवाबगंज के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने अरुण गिरि जी के वाहन को टक्कर मार दी।