सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 13 जनवरी (ए) राजस्थान के गंगानगर जिले में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप सामने से आ रही रोडवेज की बस से जा टकराई। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।पदमपुर के थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि हादसे में जीप में सवार गुरचरण सिंह, बादल सिंह व स्वर्णजीत कौर की मौत हो गई। दो व्यक्ति हादसे में घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।रोडवेज की बस गंगानगर से बीकानेर के लिए निकली थी जबकि जीप में सवार लोग गंगानगर जा रहे थे।