लखीमपुर खीरी: 13 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब आयशा (सात), रुहान (चार), महनूर (चार) और फरहीन (11) सड़क किनारे खेल रहे थे इस दौरान गन्ने से ओवरलोड ट्रक टेगनहा गांव में पलट गया। सड़क किनारे खड़े चार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए जिससे तीन बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई जबकि फरहीन (11 वर्ष) पुत्री कासिम निवासी टेगनहा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है। एक बच्ची घायल है। घटना की जांच कराई जा रही है।