मप्र परिवहन विभाग के पूर्व कान्स्टेबल के खिलाफ ताजा छापेमारी में 50 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 20 जनवरी (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि उसने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ ताजा छापेमारी के बाद 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और चांदी के अलावा बैंक जमा राशि जब्त की है।

सौरभ शर्मा और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मामले में 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर तथा महाराष्ट्र के पुणे में छापेमारी की गई थी।ईडी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपये की बैंक जमा राशि जब्त कर ली गई, जबकि 12 लाख रुपये की ‘‘बेहिसाबी’’ नकदी और 9.17 लाख रुपये मूल्य की 9.9 किलोग्राम चांदी जब्त की गई।

संघीय एजेंसी ने कहा कि डिजिटल उपकरण और संपत्ति के दस्तावेजों की प्रतियां भी जब्त की गईं।

धनशोधन का मामला मध्य प्रदेश सरकार के लोकायुक्त (विशेष पुलिस प्रतिष्ठान) की शर्मा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ‘‘अपने परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।’’

लोकायुक्त के अनुसार, शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कांस्टेबल के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 2023 में सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

लोकायुक्त ने कहा कि शर्मा के पिता एक सरकारी चिकित्सक थे, जिनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी।

ईडी ने इस मामले में पहले दौर की छापेमारी पिछले दिसंबर में की थी।