नयी दिल्ली: 22 जनवरी (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।
बुधवार शाम आग लगने की अफवाह के कारण अपनी ट्रेन से नीचे उतरे कम से कम 10 रेल यात्रियों की विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।