प्रेमिका के चार महीने के बेटे की हत्या के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया राष्ट्रीय January 25, 2025January 25, 2025Asia News ServiceSpread the loveवलसाड (गुजरात): 25 जनवरी (ए) गुजरात के वलसाड जिले में 15 वर्षीय लड़के को उस महिला के बच्चे की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया, जिससे उसका प्रेम प्रसंग है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।