64 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया,कई मरे राष्ट्रीय January 30, 2025January 30, 2025Asia News ServiceSpread the loveअर्लिंग्टन (अमेरिका): 30 जनवरी (ए) वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान बुधवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया।