रोडवेज बस व कार में टक्कर,महाकुंभ जा रहे आठ लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: छह फरवरी (ए) राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास दूदू कस्बे में बृहस्पतिवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा एक रोडवेज बस द्वारा कार (इको) को टक्कर मार देने के कारण हुआ।जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. इसी दौरान बस का टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर क्रॉस कर अजमेर से जयपुर आ रहे हाइवे की तरफ आ गई. इसी दौरान सामने से आ रही ईको कार से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार सभी आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. सभी की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी मृतक भीलवाड़ा के रहने वाले थे.