शिमला: 23 फरवरी (ए) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसकी गहराई 7 किमी थी। राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है