लखनऊ: 24 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा न तो सनातन धर्म के प्रति सम्मान दिखा रही है और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों को निभा रही है।आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यहां महाकुंभ की चर्चा हुई। मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष ने महाकुंभ की एक घटना के बारे में बहुत सारी बातें कहीं। अयोध्या के बारे में भी उन्होंने बड़ी चर्चा की। मुझे अच्छा लगा कि आपने महाकुंभ को भी स्वीकार किया और सनातन परंपरा को भी स्वीकार किया। वैसे मान्यता यह है कि समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है।’’
