डीआईओएस समेत पांच विभागीय कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

बलिया (उप्र) 25 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की कोतवाली पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) समेत पांच कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में 179 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अवैध रूप से वेतन भुगतान करने की पत्रावली गायब करने का मामला है।पुलिस के अनुसार बलिया शहर कोतवाली में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त की तहरीर पर बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वैयक्तिक सहायक संजय कुमार कुंवर, वरिष्ठ सहायक अजय सिंह, उर्दू अनुवादक मुहम्मद मैनुद्दीन और प्रधान लिपिक शिवानंद तिवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (5) (सरकारी कर्मचारी द्वारा आपराधिक विश्वासघात) में सोमवार की रात्रि नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने तहरीर में उल्लेख किया है कि बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में बलिया जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के 179 शिक्षकों और कर्मचारियों को अवैध रूप से वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया।

तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने वैयक्तिक सहायक संजय कुमार कुंवर, वरिष्ठ सहायक अजय सिंह, उर्दू अनुवादक मुहम्मद मैनुद्दीन और प्रधान लिपिक शिवानंद तिवारी के सहयोग से विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य से मिलीभगत करके वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करके कोषागार से करोड़ो रुपए का भुगतान कराया गया और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शिक्षकों, लिपिकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन भुगतान संबंधी पत्रावली गायब कर दी गयी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेन्द्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

रमेश सिंह बलिया के बाद मऊ में जिला विद्यालय निरीक्षक रहे और वर्तमान में वह बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध हैं।