मैनपुरी: 27 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को 2021 में उसकी पत्नी की दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
सरकारी वकील विश्वजीत सिंह राठौर ने बताया कि विशेष न्यायाधीश जय प्रकाश ने फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज की रहने वाली सोनम की दहेज हत्या के मामले में उसके सास-ससुर के लिए सात-सात साल की जेल की सजा तय की।