अतीक अहमद के कार्यालय में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

प्रयागराज (उप्र): एक मार्च (ए) बाहुबली अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में शनिवार को आग लग गई जिसे तत्काल बुझा दिया गया। इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि शाम को दमकल नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि लूकरगंज क्षेत्र में कर्बला चौकी अंतर्गत अतीक अहमद के कार्यालय की खिड़की और दरवाजों में आग लगी है।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे तक आग को बुझाने की मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग कैसे लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से शहर में माफिया के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है।