ट्रकों में टक्कर के कारण एक ट्रक में आग लगी, चालक की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हमीरपुर (उप्र): पांच मार्च (ए) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरायनपुर गांव के निकट दो ट्रक में हुई टक्कर में एक ट्रक में आग लग गई, जिससे एक चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गयी जबकि दूसरा एक ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें बैठे लोग घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि एक ट्रक कंक्रीट गिट्टी लाद कर कबरई से कानपुर की ओर जा रहा था तभी सामने से कानपुर से कबरई की ओर आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इससे कानपुर जा रहे ट्रक में आग लग गयी और बुरी तरह से घायल इसके चालक की मौत हो गई।उसने बताया कि टक्कर के बाद दूसरे ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गये।

थाना अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में चालक रामशरन (35 ) बुरी तरह से जल गये थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि दूसरे ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है