बैतूल (मध्यप्रदेश): छह मार्च (ए) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की कोयला खदान ढहने से एक पर्यवेक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ।