गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद: 11 मार्च (ए) गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.0 और 2.8 दर्ज की गई। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन के अनुसार, भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है।गांधीनगर स्थित संस्थान ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई और इसका केंद्र जिले के रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था।

आईएसआर ने कहा कि इससे एक मिनट पहले 2.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।

भूकंप के मामलों में कच्छ जिला ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ वाला क्षेत्र है, जहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। उस समय भूकंप के कारण जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।