बीजिंग: 11 मार्च (ए) चीन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में हुई प्रगति को प्रदर्शित करते हुए राजधानी बीजिंग में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए ‘रोबोट कुत्तों’ और मानव रहित गश्ती वाहनों को तैनात किया है।बीजिंग आर्थिक-तकनीकी विकास क्षेत्र (बीडीए) ने हाल में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उसने शहरी सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मानव रहित वाहन और रोबोट गश्ती कुत्तों को तैनात किया है।
दक्षिण-पूर्वी बीजिंग के बीडीए स्थित बोडा पार्क में शनिवार को ‘गश्त, प्रचार और रोकथाम’ लिखे हुए दो भूरे और सफेद रंग के ‘रोबोट कुत्तों’ के साथ-साथ स्मार्ट गश्ती वाहनों के एक बेड़े ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
बीडीए ने हाल ही में अगली पीढ़ी की कुशल गश्ती प्रणाली शुरुआत की है। इस प्रणाली में लेवल-4 स्वचालित 18 वाहन, मानव चालित 15 गश्ती कारें और औद्योगिक-श्रेणी के दो रोबोट कुत्ते शामिल हैं।
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने प्रौद्योगिकी एवं रणनीति अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष चेन जिंग के हवाले से बताया, ‘‘हालांकि ये अनुप्रयोग अब भी प्रारंभिक परीक्षण चरण में हैं, लेकिन वे बुद्धिमान रोबोट और ‘स्मार्ट सिटी’ निर्माण में बीजिंग की सक्रिय कोशिशों को प्रदर्शित करते हैं।’’